Saturday, 30 August 2025

हादसे में भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के साथ कार में सवार पीए जय और ड्राइवर धर्मेंद्र भी घायल, कार को गलत दिशा से आई गाड़ी ने मारी टक्कर


हादसे में भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के साथ कार में सवार पीए जय और ड्राइवर धर्मेंद्र भी घायल, कार को गलत दिशा से आई गाड़ी ने मारी टक्कर

उदयपुर। राजसमंद से भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर अंबेरी के पास हुआ। उनकी कार को गलत दिशा से आ रही एक गुजरात नंबर की गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में विधायक के साथ कार में सवार उनके पीए जय और ड्राइवर धर्मेंद्र भी घायल हुए हैं।

कैसे हुआ हादसा

देर रात लगभग 1 बजे विधायक की कार राजसमंद से उदयपुर की तरफ आ रही थी। इस दौरान अमरखजी मंदिर से आगे चीरवा टनल की ओर जाने वाले कट पर गुजरात नंबर की एक गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक टर्न लिया। उसी दौरान सामने से आ रही विधायक की कार उससे टकरा गई।

तीनों घायल, विधायक को पसलियों में फ्रैक्चर

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे तीनों लोग घायल हो गए। मौके से ही उन्हें फौरन उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि विधायक दीप्ति माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर हुआ है, उन्हें निगरानी के लिए आईसीयू में रखा गया है। पीए जय के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और ड्राइवर धर्मेंद्र भी जख्मी है।

विधायक के पिता सत्यनारायण माहेश्वरी ने बताया कि हादसे में तीनों को चोटें आई हैं, लेकिन डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज कर रही है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts