अजमेर। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अजमेर स्थित आगरा गेट के गणेश महाराज मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना कर दिव्य दर्शन किए।
पूजन के उपरांत देवनानी ने प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता हैं, जिनकी कृपा से जीवन में उन्नति और शांति का मार्ग प्रशस्त होता है।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक रहा। भक्तों ने भगवान गणेश की आराधना करते हुए जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।