Wednesday, 27 August 2025

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंत्री सुरेश सिंह रावत के पिता को दी श्रद्धांजलि


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंत्री सुरेश सिंह रावत के पिता को दी श्रद्धांजलि

अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के पिता सूरज सिंह रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे जल संसाधन मंत्री रावत और उनके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

बुधवार को देवनानी अजमेर जिले के ग्राम मुहामी पहुंचे और मंत्री रावत के पिता की अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए। उन्होंने दिवंगत की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी।

देवनानी ने जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें।

Previous
Next

Related Posts