Monday, 15 September 2025

I.N.D.I.A ब्लॉक ने रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति का बनाया उम्मीदवार, NDA से होगा सीधा मुकाबला


I.N.D.I.A ब्लॉक ने रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति का बनाया उम्मीदवार, NDA से होगा सीधा मुकाबला

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया। गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा।

79 वर्षीय सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। वे गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। वर्ष 2007 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। अपनी सख्त और निष्पक्ष छवि के लिए वे जाने जाते हैं।

इस चुनाव की एक और दिलचस्प बात यह है कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से आते हैं। विपक्ष के उम्मीदवार जस्टिस रेड्डी आंध्र प्रदेश से हैं, जबकि NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं। दोनों ही नेता 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे।

    Previous
    Next

    Related Posts