79 वर्षीय सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। वे गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। वर्ष 2007 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। अपनी सख्त और निष्पक्ष छवि के लिए वे जाने जाते हैं।
इस चुनाव की एक और दिलचस्प बात यह है कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से आते हैं। विपक्ष के उम्मीदवार जस्टिस रेड्डी आंध्र प्रदेश से हैं, जबकि NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं। दोनों ही नेता 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे।