जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को अपने सिविल लाइंस स्थित सरकारी निवास पर मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी की टेलीफोन डायरेक्टरी का लोकार्पण किया। यह आयोजन पत्रकार कॉलोनी विकास समिति द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें समिति के पदाधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं समिति संरक्षक श्याम सुंदर शर्मा, अध्यक्ष काना राम कड़वा, उपाध्यक्ष एवं डायरेक्टरी के संपादक अजीत तिवारी, महासचिव नरेंद्र सर्वोदयी, तथा सदस्य मदन धारीवाल और बृज शरण गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने विधिवत रूप से डायरेक्टरी का लोकार्पण किया।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. बैरवा ने कहा कि टेलीफोन डायरेक्टरी केवल संपर्क सूत्र नहीं, बल्कि सामाजिक संवाद और पारस्परिक सहयोग का सेतु होती है। उन्होंने कहा कि तकनीक के इस युग में इस प्रयास की सराहना की जानी चाहिए और भविष्य में इस डायरेक्टरी को डिजिटल स्वरूप में लाने का सुझाव भी दिया। उन्होंने समिति को इस आयोजन और सामुदायिक सहयोग की भावना के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
समिति के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि कॉलोनी की एकता और विकास के लिए ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। कार्यक्रम का समापन सौहार्द और संवाद के भाव के साथ हुआ।