जोधपुर रेंज में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन 'भौकाल' के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रागेश्वरी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) की संयुक्त कार्रवाई में 69.7 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹10.45 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला तस्कर कमला को गिरफ्तार किया है, जबकि संपर्क में आए अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार की गई, जिसके तहत नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से "ऑपरेशन भौकाल" चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत DST टीम से प्राप्त गुप्त सूचना पर थानाधिकारी आदेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेहरावास के रावली नाड़ी क्षेत्र में एक रहवासी घर पर दबिश दी।
छानबीन के दौरान आरोपी महिला कमला की ढाणी में पशुओं के चारा रखने के लिए बनाए गए ईंटों के पड़वे की तलाशी ली गई, जहां से 5 कट्टों में भरा 69 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। साथ ही, तौल के लिए इस्तेमाल किया जा रहा इलेक्ट्रिक कांटा भी जब्त किया गया। आरोपी की पहचान कमला पत्नी श्रवण कुमार बिश्नोई निवासी रावली नाड़ी नेहरावास के रूप में हुई है।
इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी महिला ने खुलासा किया कि यह डोडा पोस्त उसे हीरकान बिश्नोई (खिचड़ों का वास) और पुराराम (मंगले की बेरी) से प्राप्त हुआ था। दोनों आरोपियों की तलाश और पूछताछ के लिए टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
ऑपरेशन भौकाल के तहत यह कार्रवाई दिखाती है कि जोधपुर रेंज पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ सुनियोजित और कठोर कदम उठा रही है, जिसमें स्थानीय नेटवर्क की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।