Thursday, 31 July 2025

विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस पर पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित, बच्चों की सुरक्षा पर केंद्रित पोस्टर का हुआ विमोचन


विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस पर पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित, बच्चों की सुरक्षा पर केंद्रित पोस्टर का हुआ विमोचन

जयपुर। विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर के सेंटर फॉर चाइल्ड प्रोटेक्शन द्वारा बच्चों की सुरक्षा विषयक पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

मुख्य अतिथि DGP राजीव कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मानव तस्करी एक संगठित और गंभीर अपराध है, जिसमें महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। उन्होंने बताया कि नए आपराधिक कानूनों में भी मानव तस्करी को लेकर महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। भारतीय न्याय संहिता की धारा 143 और 144 का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि मानव तस्करी को संगठित अपराध के दायरे में लाया गया है और इसके इंटरस्टेट लिंक को तोड़ने के लिए रियल-टाइम सूचना साझा करने वाला पोर्टल मैकेनिज्म विकसित किया गया है।

शर्मा ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा राजस्थान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी संबंधित विभागों, एजेंसियों और सामाजिक संगठनों को सामूहिक रूप से कार्य करना होगा। उन्होंने पुलिस विश्वविद्यालय से आग्रह किया कि वह इस संवेदनशील विषय पर शोध और अकादमिक अध्ययन को बढ़ावा दे, जिससे जमीनी स्तर पर ठोस परिणाम प्राप्त किए जा सकें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक त्रिपाठी ने कहा कि “बच्चों की मुट्ठी में ही देश की तकदीर होती है”। उन्होंने चाइल्ड ट्रैफिकिंग के विरुद्ध कार्य करने में विश्वविद्यालय की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि सभी को बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण में भागीदारी निभानी चाहिए।

विशिष्ट अतिथि के रूप में DG (RAC) आनंद श्रीवास्तव और ADG (कम्युनिटी पुलिसिंग) डॉ. बीएल मीणा ने भी अपने विचार रखे और राजस्थान में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चल रहे प्रयासों को सराहा।

कार्यक्रम के दौरान पोस्टर विमोचन भी किया गया, जिसमें बच्चों की तस्करी रोकने और सुरक्षा बढ़ाने के संदेश को प्रदर्शित किया गया। इस पोस्टर को जागरूकता के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण जैसे श्वेता धनकड़, किशन सहाय मीणा, कुंवर राष्ट्रदीप, हर्षवर्धन अगरवाला, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और विश्वविद्यालय के शोधार्थी उपस्थित रहे।
हिमांशु शर्मा, नोडल अधिकारी, सेंटर फॉर चाइल्ड प्रोटेक्शन ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिशमजोत कौर (CCP, SPUPU) ने किया।


Previous
Next

Related Posts