Thursday, 31 July 2025

RCA एकेडमी का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद भवन करने के फैसले का विरोध, RCA कमेटी ने किया पुनर्विचार का आग्रह


RCA एकेडमी का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद भवन करने के फैसले का विरोध, RCA कमेटी ने किया पुनर्विचार का आग्रह

जयपुर । राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित RCA क्रिकेट एकेडमी का नाम बदलकर "मेजर ध्यानचंद भवन" रखने के राज्य सरकार के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है। कमेटी ने खेल सचिव नीरज कुमार पवन को एक पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि यह एकेडमी क्रिकेट से संबंधित है, इसलिए इसका नाम किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर या क्रिकेट से जुड़ी महान हस्ती के नाम पर रखा जाना चाहिए।

एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत और चारों सदस्यों ने अपने पत्र में लिखा है कि मेजर ध्यानचंद जी हॉकी के जादूगर रहे हैं, और उनका सम्मान पूरे खेल जगत में है। लेकिन क्रिकेट एकेडमी का नाम हॉकी खिलाड़ी के नाम पर रखा जाना खेल भावनाओं के विपरीत है। कमेटी ने राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है कि RCA एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता से सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित हॉकी ग्राउंड पर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा और भवन बनवाने के लिए तैयार है, जिससे उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके और राज्य के हॉकी खिलाड़ियों को प्रेरणा भी मिले।

पत्र में कमेटी ने सुझाव दिया है कि क्रिकेट एकेडमी का नाम महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर रखा जाए, जिन्हें भारतीय क्रिकेट का जनक (Father of Indian Cricket) कहा जाता है और जिनके नाम पर रणजी ट्रॉफी, भारत की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होती है। साथ ही, कमेटी ने राज्य के उन दिग्गज क्रिकेटरों और खेल प्रशासकों के नामों का भी उल्लेख किया, जिन्होंने राजस्थान में क्रिकेट को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है — जैसे राज सिंह डूंगरपुर, हनुमंत सिंह, किशन रूंगटा, पार्थसारथी शर्मा आदि।

गौरतलब है कि मंगलवार को राजस्थान राज्य खेल परिषद ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में बनी RCA एकेडमी का नाम मेजर ध्यानचंद भवन करने का निर्णय लिया था, जिसे खेल विभाग की स्वीकृति भी मिल गई थी। हालांकि, इस फैसले के बाद से ही राज्य के क्रिकेट समुदाय में नाराजगी देखी जा रही थी। इसी के चलते अब RCA की एडहॉक कमेटी ने सरकार से क्रिकेट भावनाओं का सम्मान करते हुए नाम पर पुनर्विचार की अपील की है, साथ ही हॉकी के लिए भी सकारात्मक प्रस्ताव दिया है।

Previous
Next

Related Posts