जयपुर। जयपुर में मंगलवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार सुबह तक जारी रहा। सुबह करीब 7:30 बजे बारिश तेज़ हुई, जो लगातार दोपहर 12:30 बजे तक शहर पर बरसती रही। इस मानसूनी झमाझम से शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे सड़कें डूब गईं, वाहन बंद हो गए, और दफ्तर जाने वाले लोग रास्ते में फंस गए। हालात इतने बिगड़े कि राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत और डीजीपी राजीव कुमार के आवास के बाहर भी पानी भर गया।
बारिश की वजह से कॉलोनियों, प्रमुख चौराहों और बाजारों में घुटनों तक पानी भर गया। सबसे चिंताजनक स्थिति तब बनी जब राज्य सचिवालय की एक इमारत का छज्जा भी बारिश के चलते गिर गया। हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन यह घटना सरकारी भवनों की जर्जर स्थिति और बारिश प्रबंधन की पोल खोलती है।
जल संसाधन विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक शहर में 47 मिमी (लगभग 2 इंच) बारिश दर्ज की गई। वहीं, जयपुर एयरपोर्ट क्षेत्र में 28 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई।
जयपुर की बारिश ने एक बार फिर शहरी जल निकासी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन की ओर से फिलहाल जल निकासी और सड़कों की सफाई के प्रयास जारी हैं, लेकिन लोगों को आवागमन और दैनिक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।