Friday, 01 August 2025

राज्यपाल बागडे ने कोटड़ा में बालिकाओं को दिया सफलता का मंत्र: कहा शिक्षा ही है जीवन को सुंदर और खुशहाल बनाने की कुंजी


राज्यपाल बागडे ने कोटड़ा में बालिकाओं को दिया सफलता का मंत्र: कहा शिक्षा ही है जीवन को सुंदर और खुशहाल बनाने की कुंजी

उदयपुर। राज्यपाल  हरिभाऊ बागडे ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उदयपुर जिले के कोटड़ा ब्लॉक में जनजातीय क्षेत्र की छात्राओं से संवाद किया और उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने का प्रेरणादायक मंत्र दिया। मॉडल आवासीय विद्यालय के दौरे के दौरान जब कक्षा 10वीं की छात्रा रवीना खैर ने राज्यपाल से पूछा कि "जीवन में सफलता पाने के लिए क्या करें?" तो इस पर राज्यपाल ने सहज, सरल और प्रभावी उत्तर देते हुए कहा — "शिक्षा ही जीवन को सुंदर और खुशहाल बनाती है।"

उन्होंने आगे कहा कि "जन्म के समय सभी की बौद्धिक क्षमता समान होती है, लेकिन परिस्थितियों और आत्म-प्रयास के अनुसार उसमें अंतर आ जाता है। इसलिए मन लगाकर पाठ्यपुस्तकों के साथ-साथ अतिरिक्त विषयों का भी अध्ययन करें। इससे बुद्धि और आत्मबल दोनों का विकास होता है।"

राज्यपाल बागडे ने इस संवाद को प्रेरणात्मक अनुभव बताते हुए सभी छात्राओं को चॉकलेट भेंट की और उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ और केंद्रित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही आदिवासी समाज की बच्चियां आने वाले समय में डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी बनकर समाज को नई दिशा दे सकती हैं।

राज्यपाल बागडे का यह व्यक्तिगत संवाद छात्राओं के लिए सिर्फ एक प्रेरणा नहीं, बल्कि उनके भविष्य को लेकर एक भरोसा था कि वे भी बड़ी ऊंचाइयों को छू सकती हैं। यह आयोजन उनके कोटड़ा प्रवास के दौरान आयोजित मॉडल रेजिडेंशल स्कूल के निरीक्षण और संवाद कार्यक्रम का हिस्सा था, जो राज्यपाल द्वारा जनजातीय क्षेत्र के विकास को समर्पित कार्यकाल का प्रमाण है।


Previous
Next

Related Posts