Sunday, 03 August 2025

जालोर में स्वामी अजय दास के जल समाधि संकल्प की जांच के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बनाई तीन सदस्यीय समिति


जालोर में स्वामी अजय दास के जल समाधि संकल्प की जांच के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बनाई तीन सदस्यीय समिति

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तपस्वी स्वामी अजय दास जी महाराज द्वारा जालोर में 11 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक किए गए भगवत कथा संकल्प एवं उसके बाद  सामूहिक जल समाधि के ऐलान को लेकर गंभीरता दिखाई है। स्वामी अजय दास ने रामायण कथा के पश्चात जालोर के निकट चेतन्य धाम मंदिर से यह घोषणा की थी कि वे जल समाधि लेंगे।

उल्लेखनीय है कि उनके इस कथन के बाद से स्थानीय प्रशासन, श्रद्धालुओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल बना हुआ था। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्वामी जी की क्या स्थिति है, वे समाधि की दिशा में बढ़े या नहीं। इस विषय की सत्यता और पृष्ठभूमि की जांच के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन लाल सैनी की ओर से 27 जुलाई 2025 को एक त्रिसदस्यीय समिति गठित की गई है।

इस समिति में भाजपा पूर्व सांसद सीकर स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा विधायक महंत बालक नाथ और भाजपा विधायक महंत प्रताप पुरी को शामिल किया है।

समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वे तपस्वी अजय दास जी के संकल्प, वर्तमान स्थिति और इससे जनभावनाओं पर पड़े प्रभाव का स्थल पर जाकर पूर्ण निरीक्षण करें, और तीन दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि पार्टी उच्च नेतृत्व को उचित सुझाव मिल सकें।

Previous
Next

Related Posts