Sunday, 03 August 2025

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक: “भाजपा सरकार अल्पसंख्यक समुदाय को समृद्ध करने के लिए कटिबद्ध” – मदन राठौड़


भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक: “भाजपा सरकार अल्पसंख्यक समुदाय को समृद्ध करने के लिए कटिबद्ध” – मदन राठौड़

जयपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में ‘डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0’ कार्यक्रम को लेकर एक प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि “देश का समग्र विकास तभी संभव है जब प्रत्येक वर्ग, विशेषकर अल्पसंख्यक समुदाय, सुखी, समृद्ध और सशक्त हो। भाजपा सरकार इसी दृष्टिकोण से कार्य कर रही है।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं और अल्पसंख्यक समाज को भी आवास, चिकित्सा और मुद्रा योजना जैसी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति अब समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, “मुस्लिम समाज का तुष्टिकरण से कोई लेना-देना नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य हर वर्ग को सक्षम बनाना है, न कि किसी को तुष्ट करना।”


पीएम मोदी के स्टार्टअप अभियान ने मुस्लिम युवाओं को स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की दिशा में दिखाया एक नया रास्ता: जमाल सिद्दीकी

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप अभियान ने मुस्लिम युवाओं को स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया रास्ता दिखाया है। उन्होंने युवाओं से ‘डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0’ में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की और बताया कि इस अवॉर्ड के लिए पूरे प्रदेश में मुस्लिम युवाओं को जागरूक किया जाएगा।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि “हमें डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिस तरह उन्होंने विज्ञान और राष्ट्रसेवा के क्षेत्र में योगदान दिया, उसी प्रकार मुस्लिम युवाओं को भी राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ कार्य करना चाहिए।” मेवाती ने बताया कि युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में एक QR कोड आधारित पोस्टर का विमोचन भी किया गया, जिससे युवा ऑनलाइन पंजीयन कर सकें।

बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मोर्चा पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच संचालन मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एम.डी. शेख ने किया। प्रमुख उपस्थितजन में सरदार अजयपाल सिंह, हुसैन खान, डॉ. मजीद मलिक कमांडो, डॉ. तस्लीम बानो, फिरोज खान, एम. सादिक खान, अब्दुल अजीज, तालिब शेख, और मुन्नवर खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।


Previous
Next

Related Posts