Sunday, 03 August 2025

जयपुर में जर्जर बिल्डिंगों पर हेरिटेज नगर निगम का एक्शन शुरू: 48 चिन्हित, 8 सील, 3 सोमवार से गिरने का निर्णय


जयपुर में जर्जर बिल्डिंगों पर हेरिटेज नगर निगम का एक्शन शुरू: 48 चिन्हित, 8 सील, 3 सोमवार से गिरने का निर्णय

जयपुर में मानसून के दौरान किसी भी संभावित हादसे से बचाव के लिए नगर निगम हेरिटेज ने जर्जर हो चुकी इमारतों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है। निगम की विशेष कमेटी ने शहर के चारों जोनों में अब तक 48 जर्जर बिल्डिंगों को चिन्हित किया है, जिनमें से 8 बिल्डिंगों को सील किया जा चुका है और 3 बिल्डिंगों को सोमवार से ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

हेरिटेज विजिलेंस विंग के डिप्टी कमिश्नर RPS पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि इन बिल्डिंगों की हालत बेहद खराब है और वे कभी भी गिर सकती हैं। विशेषकर किशनपोल जोन की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है, जहां बड़ी संख्या में लोग अब भी इन खतरनाक इमारतों में रह रहे हैं। प्रमुख समस्या यह है कि इन भवनों में वर्षों से किराएदार रह रहे हैं, जबकि मकान मालिक मरम्मत या रिनोवेशन नहीं करवा रहे हैं।

नगर निगम ने स्वायत्त शासन विभाग के आदेश के तहत गठित विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर कार्यवाही करते हुए इन जर्जर इमारतों को खाली करवाने का कार्य शुरू कर दिया है। समझाइश के साथ-साथ सीलिंग और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। निगम का उद्देश्य मानसून के दौरान किसी भी संभावित जनहानि या दुर्घटना को रोकना है।

Previous
Next

Related Posts