Sunday, 03 August 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, माथुर और देवनानी ने वरिष्ठ प्रचारक स्व. माणकचंद को दी श्रद्धांजलि


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, माथुर और देवनानी ने वरिष्ठ प्रचारक स्व. माणकचंद को दी श्रद्धांजलि

जयपुर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं पाथेय कण पत्रिका के संरक्षक स्व. माणकचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा अम्बाबाड़ी स्थित उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर के सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा एवं आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वर्गीय माणकचंद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि माणकचंद जी का जीवन समर्पण, राष्ट्रसेवा और विचारशीलता का प्रतीक रहा है। उनका कार्य और योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. माणकचंद के संघ कार्य, संगठन कौशल और पत्रकारिता क्षेत्र में किए गए योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

Previous
Next

Related Posts