जयपुर में रविवार को सड़क हादसे में पीडब्लूडी के अधीक्षक अभियंता (एसई) अविनाश शर्मा (57) की मृत्यु हो गई। वे आईएएस अधिकारी और ऊर्जा सचिव अजिताभ शर्मा के भाई थे। अविनाश शर्मा जयपुर के गांधीनगर स्थित बापू नगर के निवासी थे और वर्तमान में सिटी सर्किल, जयपुर में अधीक्षक अभियंता के पद पर कार्यरत थे।
घटना जयपुर-दिल्ली हाईवे पर दौलतपुरा टोल के पास की है, जो दौलतपुरा थाना क्षेत्र में आता है। एसीपी चौमूं अशोक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अविनाश शर्मा रविवार दोपहर करीब 12 बजे हार्ले डेविडसन बाइक से दिल्ली की ओर से जयपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक एक सांड सामने आ गया जिससे उनकी बाइक सीधी टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
अविनाश शर्मा की मौत ने पीडब्लूडी और प्रशासनिक महकमे को गहरे शोक में डाल दिया है। यह हादसा एक बार फिर राजमार्गों पर आवारा पशुओं की समस्या को उजागर करता है, जो आम नागरिकों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भी घातक बन चुकी है।