Sunday, 03 August 2025

होटल में बर्थडे की आड़ में रेव पार्टी, नशे और डांस की महफिल, 50 युवक-युवतियां पकड़े गए


होटल में बर्थडे की आड़ में रेव पार्टी, नशे और डांस की महफिल, 50 युवक-युवतियां पकड़े गए

उदयपुर में शनिवार रात जब गिर्वा पुलिस ने नाई क्षेत्र स्थित कोडियात रोड पर होटल गणेश में संदिग्ध बर्थडे पार्टी की आड़ में चल रही पार्टी पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 39 युवक और 11 युवतियों सहित कुल 50 लोगों को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में महंगी शराब, अन्य नशीली सामग्री और नकली नोट का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस को शक है कि लड़कियों को विशेष रूप से दूसरे राज्यों से बुलाया गया था।

डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस की टीमें सादी वर्दी में एक प्राइवेट बस से बोगस ग्राहक बनकर होटल में पहुंचीं। कार्रवाई शनिवार रात 11:30 बजे शुरू हुई और रविवार दोपहर बाद तक जारी रही। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब की बोतलें, नशीले पदार्थ और नकली नोट बरामद किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, जब पुलिस अंदर पहुंची, उस समय डीजे की तेज आवाज पर युवतियां डांस कर रही थीं और कुछ युवक उन पर नकली नोट लुटा रहे थे। पार्टी के दौरान किसी भी प्रकार का वैध अनुमति पत्र नहीं मिला। होटल स्टाफ और आयोजकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पकड़े गए लोगों की पहचान, दस्तावेज और भूमिका की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद उन्हें नाई थाने लाया जाएगा।

पुलिस अधिकारी अभी तक इस मामले में सार्वजनिक रूप से विस्तृत जानकारी देने से बच रहे हैं, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए NDPS और अन्य कानूनों के तहत कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। होटल संचालक और आयोजनकर्ता के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

Previous
Next

Related Posts