जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रकाशोत्सव दीपावली के पावन अवसर पर अपने निवास पर दीप प्रज्वलित कर सपरिवार मां लक्ष्मी का विधिवत पूजन किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान राजराजेश्वरी मंदिर में भी पहुंचकर माता रानी की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की शांति, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश और मां लक्ष्मी जी की असीम कृपा से यह दीपोत्सव समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, आरोग्यता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे। उन्होंने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है, जो हमें जीवन में सद्भाव, सहयोग और सकारात्मकता का संदेश देता है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया कि वे इस दीपावली पर वोकल फॉर लोकल की भावना के साथ स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें ताकि स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों को प्रोत्साहन मिले। उन्होंने कहा कि दीपावली केवल उत्सव नहीं, बल्कि नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का प्रेरणास्रोत भी है।