Wednesday, 22 October 2025

22 अक्टूबर से शुरू होगा विश्वप्रसिद्ध पुष्कर मेला 2025, पहली बार होगा कैमल-हॉर्स शो


22 अक्टूबर से शुरू होगा विश्वप्रसिद्ध पुष्कर मेला 2025, पहली बार होगा कैमल-हॉर्स शो

अजमेर। विश्वप्रसिद्ध पुष्कर मेला 2025 की शुरुआत बुधवार 22 अक्टूबर से होगी, जो 7 नवंबर तक चलेगा। तीन चरणों में आयोजित होने वाले इस मेले में पशु मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक आयोजन शामिल होंगे। प्रशासन ने मेले की तैयारियां पूरी कर ली हैं और इस बार मेले को और भी भव्य व सुरक्षित रूप देने की योजना बनाई गई है।

मेले से पहले ही रेतीले धोरों में ऊंट पालकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। सैकड़ों ऊंट और घोड़े मेले में पहुंच चुके हैं, जिससे मेला क्षेत्र में रौनक लौट आई है। पशुपालक अस्थाई तंबुओं में रहकर पारंपरिक तरीके से भोजन बना रहे हैं, वहीं विदेशी सैलानी कैमरे लेकर ऊंटों के साथ फोटो सेशन और कैमल सफारी का आनंद ले रहे हैं।

30 अक्टूबर को ध्वजारोहण के साथ पुष्कर मेले की औपचारिक शुरुआत होगी। इससे पहले 22 अक्टूबर को पशुपालन विभाग की ओर से मेला कार्यालय की स्थापना की जाएगी, और 24 अक्टूबर से पशु चौकियां नए मेला मैदान एवं प्रवेश मार्गों पर स्थापित होंगी। इस बार मेले में कई नई गतिविधियों को शामिल किया गया है। पहली बार कैमल और हॉर्स शो का आयोजन होगा, जिसमें बीएसएफ के जवान ऊंटों के करतब दिखाएंगे। इसके साथ ही मिस्टर एंड मिस राजस्थान प्रतियोगिता भी पहली बार आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि इस बार मेले में VIP पास की व्यवस्था नहीं होगी, ताकि हर आगंतुक को समान अनुभव मिल सके।

मेले की बॉलीवुड नाइट में प्रसिद्ध गायक रूप कुमार राठौड़ और सोनाली राठौड़ अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं राजस्थानी लोक कलाकारों, नर्तकों और गायकों को भी मंच दिया जाएगा। पशुपालकों के लिए ऑनलाइन प्लॉट बुकिंग सुविधा शुरू की गई है ताकि उन्हें सुविधाजनक रूप से स्थान आवंटित किया जा सके।

पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर इस बार बारिश से जलस्तर अधिक है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, स्वयंसेवक और मजिस्ट्रेटों की टीम तैनात रहेगी। खतरनाक स्थानों पर चेतावनी साइनबोर्ड और रस्सियां लगाई जाएंगी।

भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन ने वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू — अजमेर शहर से घाटी वाला रास्ता आने-जाने के लिए और नेशनल हाईवे से प्रवेश मार्ग तय किया गया है। मेले की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और 2000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही स्थायी पुलिस चौकी भी स्थापित की जाएगी ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Previous
Next

Related Posts