उदयपुर। दीपावली की रात एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं, जब सायरा क्षेत्र के सुआवतो का गुड़ा गांव में करंट लगने से एक व्यापारी की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले व्यापारी की पहचान बसंतीलाल पुत्र मीठालाल ढालावत (48) के रूप में हुई है। वे दीपावली मनाने के लिए अपनी पत्नी के साथ गुजरात के सूरत से अपने पैतृक गांव आए थे।
जानकारी के अनुसार, बसंतीलाल अपने मकान के निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे थे। रविवार की शाम उन्होंने मजदूरों को मिठाई वितरित करने के बाद मकान में प्लास्टर की पिलाई के लिए पानी की मोटर चालू की, इसी दौरान उन्हें तेज करंट का झटका लगा। करंट लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने तुरंत उन्हें गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार करते हुए शव को सीधे सूरत ले जाने का निर्णय लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बसंतीलाल लंबे समय से सूरत में व्यापार करते थे और हर वर्ष दीपावली के अवसर पर गांव आते थे। इस बार भी वे घर के निर्माण कार्य को देखने आए थे, लेकिन त्योहार की शाम यह दुर्घटना उनकी जिंदगी का अंतिम अध्याय बन गई