Tuesday, 21 October 2025

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का पाली में आह्वान: “स्वदेशी अपनाएं, देश को सशक्त बनाएं” अभियान के तहत व्यापारियों से की मुलाकात


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का पाली में आह्वान: “स्वदेशी अपनाएं, देश को सशक्त बनाएं” अभियान के तहत व्यापारियों से की मुलाकात

पाली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को पाली शहर के प्रमुख बाजारों का दौरा कर “स्वदेशी अपनाएं – देश को सशक्त बनाएं” अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात कर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और प्रचार-प्रसार का आह्वान किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि देश की आत्मनिर्भरता का मार्ग हमारे स्वदेशी व्यापारियों से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दे और देश की आर्थिक रीढ़ — छोटे व्यापारियों और कारीगरों — को सशक्त बनाए।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुकानों पर स्वदेशी अभियान से जुड़े स्टीकर लगाए और लोगों को ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना के साथ देशी उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित किया। राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए स्वदेशी को अपनाना समय की मांग है।

उन्होंने कहा कि जब हम अपने देश के उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, तभी देश आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा। हर छोटी दुकान, हर स्थानीय कारीगर, और हर उद्यमी भारत की प्रगति की नींव है।”

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्थानीय बाजारों में अभियान को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया और व्यापारियों ने भी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

Previous
Next

Related Posts