केरल में बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ एक बड़ा हादसा टल गया। राष्ट्रपति को लेकर जा रहा भारतीय वायुसेना का MI-17 हेलिकॉप्टर उतरते ही गड्ढे में फंस गया। घटना पथानामथिट्टा जिले के राजीव गांधी स्टेडियम में हुई, जहां राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर लैंड करने वाला था। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने मोर्चा संभाला और हेलिकॉप्टर को धक्का देकर गड्ढे से बाहर निकाला। सौभाग्य से इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।
राष्ट्रपति मुर्मू सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए जा रही थीं। इस कार्यक्रम के लिए स्टेडियम में हेलीपैड जल्दबाजी में बनाया गया था। अधिकारियों के अनुसार, हेलीपैड का कंक्रीट पूरी तरह से नहीं सूखा था, जिसके कारण जब हेलिकॉप्टर उतरा तो जमीन उसका भार नहीं झेल सकी और एक तरफ झुक गया। हेलिकॉप्टर के पहियों के नीचे गड्ढे बन गए, जिससे वह फंस गया।
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति की लैंडिंग की मूल योजना पंबा के पास निलक्कल में थी, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे प्रामदम (Pramadom) में बदलना पड़ा। घटना के बाद भी राष्ट्रपति ने बिना किसी देरी के सड़क मार्ग से अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षा टीम ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।
वायुसेना और स्थानीय प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।