Wednesday, 22 October 2025

पूर्व मंत्री के नाबालिग बेटे की ऑडी ने मचाया कहर: 3 कारों को मारी टक्कर, लोगों से की मारपीट, बोला—“मैं एमएलए का बेटा हूं, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते”


पूर्व मंत्री के नाबालिग बेटे की ऑडी ने मचाया कहर: 3 कारों को मारी टक्कर, लोगों से की मारपीट, बोला—“मैं एमएलए का बेटा हूं, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते”

जयपुर में मंगलवार दोपहर प्रताप नगर थाना क्षेत्र के एनआरआई सर्किल पर एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी। ऑडी कार ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक और उसके साथियों ने घायल लोगों से मारपीट की और धमकियां दीं। बाद में पता चला कि कार पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा का नाबालिग बेटा चला रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2:11 बजे एनआरआई सर्किल पर हुआ। स्विफ्ट कार सवार पुलकित पारीक, निवासी इंदिरा गांधी नगर, और उसकी दोस्त सुरभि, निवासी रामनगरिया, अपने बीमार भाई के लिए ब्लड लेकर ठाकुरिया हॉस्पिटल जा रहे थे, तभी हरियाणा नंबर की ऑडी कार ने उनकी स्विफ्ट को पीछे से जोरदार टक्कर मारी।

टक्कर इतनी तेज थी कि ऑडी के एयरबैग (बैलून) खुल गए और स्विफ्ट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पुलकित और सुरभि दोनों को गंभीर चोटें आईं। पुलकित ने बताया कि जब उन्होंने ऑडी चालक को रोका तो उसने मारपीट शुरू कर दी। मौके पर भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछने पर उसने खुद को पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा का बेटा बताया और धमकाते हुए कहा—“मैं एमएलए का बेटा हूं, मेरा तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते। तुम्हारी गाड़ी की बात है तो वह हम ठीक करवा देंगे।”

पुलिस पर लापरवाही के आरोप:
पीड़ित पुलकित पारीक ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस ने उन्हें अस्पताल तक नहीं पहुंचाया, बल्कि मौके से आरोपी को छोड़ दिया। उन्हें प्राइवेट गाड़ी से इलाज के लिए जाना पड़ा, और एफआईआर दर्ज करने में पांच घंटे की देरी की गई।

पुलकित ने बताया कि जब पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी तो उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ से शिकायत की। कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज की गई। रिपोर्ट में मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 और 125(ए) के तहत दर्ज किया गया है। पीड़ित का कहना है कि बुधवार शाम तक भी पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया, न ही किसी अधिकारी ने सहायता की। इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

आरोपी की जानकारी:
हादसे में शामिल ऑडी कार पूर्व मंत्री और विधायक रहे राजकुमार शर्मा के नाबालिग बेटे के नाम पर है। आरोपी की उम्र करीब 15 से 16 वर्ष बताई जा रही है। वह जगतपुरा स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता है और हादसे के समय उसके साथ दो सहपाठी भी कार में मौजूद थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, शहर में नाबालिगों द्वारा लग्जरी कारें चलाने और पुलिस के रवैए को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

Previous
Next

Related Posts