Sunday, 03 August 2025

जंगल में पकड़ी नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री, आबकारी विभाग ने की जब्त भारी मात्रा में अवैध सामग्री, मुख्य आरोपी फरार


जंगल में पकड़ी नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री, आबकारी विभाग ने की जब्त भारी मात्रा में अवैध सामग्री, मुख्य आरोपी फरार

अजमेर। आबकारी विभाग ने श्रीनगर थाना क्षेत्र के मोड़ी गांव के घने जंगलों में चल रही अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जंगलों के भीतर बने एक मकान में फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जिसमें रॉयल स्टैग, ऑफिसर चॉइस, काउंटी क्लब और वोडका जैसे लोकप्रिय ब्रांड की नकली शराब तैयार की जा रही थी। फैक्ट्री का मास्टरमाइंड गुजराती लाल पुत्र रामलाल जाट मौके से फरार हो गया, जबकि कार्रवाई के दौरान बोलेरो वाहन सहित भारी मात्रा में नकली शराब और उससे संबंधित सामग्री जब्त की गई।

कार्रवाई के दौरान चार बैरल में लगभग 800 लीटर स्प्रिट, पांच बैरल में 1000 लीटर मिलाई हुई शराब, 19 कार्टून में 228 बोतल रॉयल स्टैग, 13 कार्टून में 624 ऑफिसर चॉइस प्लास्टिक पव्वे, 9 लीटर फ्लेवर युक्त तरल, हजारों ढक्कन, 50,000 से अधिक खाली कार्टून, 22,000 खाली पव्वे, सैकड़ों लेबल व होलोग्राम बंडल, और एक बोलेरो वाहन बरामद किया गया। यह फैक्ट्री व्यवस्थित नेटवर्क के तहत नकली शराब के निर्माण, भंडारण और वितरण का कार्य कर रही थी।

मुख्य आरोपी गुजराती लाल की तलाश पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें कर रही हैं। विभाग का मानना है कि इस नेटवर्क से और भी बड़ी आपराधिक कड़ी जुड़ी हो सकती है और भविष्य में और खुलासे संभावित हैं।

इस कार्रवाई को आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशन में और आबकारी जॉन अजमेर के अतिरिक्त आयुक्त राधेश्याम डेलू व उपायुक्त विजय जोशी के नेतृत्व में चल रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत अंजाम दिया गया। गुप्त सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी विकास शर्मा, सहायक आबकारी अधिकारी लखन व्यास, निरीक्षक नीलम चौधरी और प्रहराधिकारी श्रीचंद की टीम ने मौके पर दबिश दी।

निरीक्षक नीलम चौधरी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

    Previous
    Next

    Related Posts