राहुल गांधी बोले– भारत का इलेक्शन सिस्टम मर चुका है, धांधली से पीएम बने मोदी
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एनुअल लीगल कॉन्क्लेव–2025 के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “भारत का इलेक्शन सिस्टम मर चुका है।” यह पिछले 10 दिनों में तीसरी बार है जब राहुल ने चुनाव आयोग पर खुलकर सवाल उठाए हैं।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव 2024 में व्यापक स्तर पर धांधली हुई और इसकी वजह से मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में लौटे। उन्होंने कहा, “अगर 10-15 सीटों पर धांधली न हुई होती, तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते।”
राहुल ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल आने वाले दिनों में तथ्यों और दस्तावेजों के साथ यह प्रमाणित करेंगे कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी कैसे की गई और उसके क्या परिणाम हुए। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए इसे “लोकतंत्र के लिए खतरा” बताया।