जयपुर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां साइबर ठगी का शिकार एक 24 वर्षीय युवक आदित्य शर्मा ने आत्महत्या कर ली। युवक ने पहले खुद को आग लगाई और फिर अपार्टमेंट की 9 वीं मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना भांकरोटा थाना क्षेत्र के हैंगिंग गार्डन अपार्टमेंट की है। SHO मनीष गुप्ता ने बताया कि मृतक आदित्य, अपने माता-पिता और छोटे भाई मोहित के साथ रहता था और बगरू स्थित ग्रेनाइट कंपनी में कार्यरत था। शनिवार शाम करीब 7:45 बजे वह ड्यूटी से लौटकर घर आया। कुछ देर बाद छोटा भाई किसी काम से बाहर चला गया। उस वक्त घर में आदित्य और उसके पिता नरेन्द्र शर्मा ही मौजूद थे।
कुछ देर बाद अचानक अपार्टमेंट के लोगों ने आदित्य को 9 वीं मंजिल से गिरते हुए देखा। पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू की। मोबाइल फोन से बरामद सुसाइड नोट में आदित्य ने लिखा— “बिटकॉइन में मुनाफे का लालच देकर मेरे साथ साइबर फ्रॉड किया गया। मैं बहुत शर्मिंदा हूं, मुझसे गलती हो गई।”
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक किसी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कीम में बिटकॉइन ट्रेडिंग के नाम पर फंसा था, जहां उसे बड़े लाभ का लालच देकर ठग लिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल और अन्य डिजिटल साक्ष्य जब्त कर साइबर क्राइम जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह केस उन लोगों के लिए चेतावनी है जो ऑनलाइन प्रॉफिट स्कीम्स में बिना जांच पड़ताल के पैसे निवेश करते हैं।