राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार, 2 अगस्त को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली में अमित शाह के कार्यालय में हुई, जिसके बाद राजस्थान की राजनीति में संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री उदयपुर से सीधे दिल्ली पहुंचे थे।
हालांकि मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से इस मुलाकात के एजेंडा को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई, लेकिन इसे संगठनात्मक समीकरण और आगामी राजनीतिक रणनीति के संदर्भ में अहम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह चर्चा संभावित बदलावों और लोकसभा चुनावों के बाद पार्टी के अगले रोडमैप से भी जुड़ी हो सकती है।
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुख्यमंत्री शर्मा की मुलाकात
इससे पूर्व मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राजस्थान के पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी के कार्य की प्रगति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उसके उद्घाटन की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि सितंबर में रिफाइनरी का उद्घाटन किया जा सकता है, जिससे राज्य में औद्योगिक विकास को एक नई गति मिलने की उम्मीद है।
इन दो महत्वपूर्ण मुलाकातों के बाद राजस्थान की सियासत में हलचल और तेज हो गई है। माना जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व आगामी समय में संगठन और सरकार में नई सक्रियता लाने की तैयारी में है।