जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने घोषणा की है कि पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में प्रदेशभर में मनाएगी और 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हर घर तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1947 में भारत के विभाजन की त्रासदी में लाखों लोगों ने जान गंवाई और करोड़ों विस्थापित हुए। भाजपा उन सभी पीड़ितों के साहस और बलिदान को नमन करते हुए इस दिवस को उनकी स्मृति में समर्पित करेगी।
राठौड़ ने कहा कि यह दिन हमें देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के संकल्प को दोहराने का अवसर देता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा फहराने का आह्वान पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जाएगा, जो राजनीति से ऊपर उठकर सभी देशवासियों को राष्ट्रध्वज के सम्मान का संदेश देगा।
राजनीतिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौड़ ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “गहलोत जी को मानेसर भूल जाना चाहिए,” लेकिन जब वे पुरानी बातें दोहराते हैं, तो उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि ‘नकारा-निकम्मा’ जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग अपने ही साथी सचिन पायलट के लिए किया गया था।
राठौड़ ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे शब्दों से निर्दोष लोगों को फंसाया और संघ जैसे संस्थानों को बदनाम करने की कोशिश की, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
मतदाता सूची की पवित्रता पर जोर देते हुए राठौड़ ने कहा, “इस देश का भविष्य केवल भारत के नागरिक ही तय करें। रोहिंग्या, बांग्लादेशी या इटली से आया कोई भी व्यक्ति मतदाता न बन पाए — इसके लिए मतदाता सूची का नियमित पुनरीक्षण आवश्यक है।” उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बाहरी लोगों के जरिए सत्ता हासिल करना चाहती है, जो देश के लोकतंत्र के साथ बड़ा खिलवाड़ है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से कार्य करती है और भयमुक्त, संगठित व सौहार्द्रपूर्ण समाज बनाने के लिए कटिबद्ध है। राठौड़ ने युवाओं से ‘आजादी आई आधी रात को’ जैसी पुस्तकों को पढ़ने की अपील करते हुए कहा कि इतिहास को समझना राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है।