जयपुर। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर अपनी अगली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग के लिए शुक्रवार को जयपुर पहुंचे। वे दोपहर को मुंबई से फ्लाइट के जरिए जयपुर एयरपोर्ट आए। फिल्म का दूसरा फेज अब जयपुर और कूकस सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में शूट किया जाएगा। पहले फेज की शूटिंग क्रोएशिया के खूबसूरत लोकेशंस जैसे स्प्लिट, हवार, डबरोवनिक और जाग्रेब में पूरी की गई थी।
फिल्म के निर्देशक समीर विद्वांस जयपुर की राजस्थानी विरासत, संस्कृति और खूबसूरती को इस प्रोजेक्ट के जरिए कैमरे में कैद कर रहे हैं। इससे पहले वे कार्तिक आर्यन के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ बना चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था।
फिल्म यूनिट पहले ही जयपुर पहुंच चुकी है और शूटिंग के लिए शहर के कई फाइव स्टार होटल बुक किए गए हैं। फिल्म के लीड एक्टर्स कार्तिक आर्यन, जैकी श्रॉफ, और अनन्या पांडे भी जयपुर आ चुके हैं। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है और इसे 13 फरवरी 2026 (वैलेंटाइन वीक) में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की कहानी राजस्थान की पारंपरिक पृष्ठभूमि में रची गई है, जिसमें रोमांस और कॉमेडी का दिलचस्प मेल होगा। यह फिल्म सिर्फ एक मनोरंजक यात्रा नहीं बल्कि जयपुर की खूबसूरती को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश करने की एक कोशिश भी है। करण जौहर इससे पहले आईफा अवॉर्ड्स जयपुर में कार्तिक आर्यन के साथ मंच साझा कर चुके हैं।