जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (RPCC) ने अपनी संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम पहल करते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों और ब्लॉक अध्यक्षों की नई नियुक्तियों की घोषणा की है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार दोपहर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी आधिकारिक सूची साझा की।
नई नियुक्तियों के तहत कुल 6 प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और एक समन्वयक की घोषणा की गई है। इसके साथ ही जयपुर, नागौर और धौलपुर जिलों के कई ब्लॉकों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति भी की गई है। यह निर्णय कांग्रेस संगठन को ज़मीनी स्तर पर सक्रिय और प्रभावी बनाने की रणनीति के अंतर्गत लिया गया है।
प्रमुख प्रकोष्ठ नियुक्तियां इस प्रकार हैं:
उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकुल गोयल बनाए गए हैं, जिनकी जिम्मेदारी व्यापारिक समुदाय से संवाद स्थापित करना और उनके मुद्दों को पार्टी मंच पर उठाना होगा।
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ की कमान भरत मेघवाल को सौंपी गई है, जो वंचित तबकों की आवाज़ बनेंगे।
अभाव अभियोग प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी योगिता शर्मा को दी गई है, जो सामाजिक न्याय और शिकायत निवारण पर कार्य करेंगी।
सहकारिता प्रकोष्ठ के नए अध्यक्ष संदीप यादव होंगे, जो सहकारी संस्थाओं से तालमेल बनाएंगे।
खेलकूद प्रकोष्ठ का नेतृत्व अमीन पठान को सौंपा गया है, जिनका फोकस युवाओं और खेल प्रतिभाओं को पार्टी से जोड़ना रहेगा।
विभिन्न प्रकोष्ठों के बीच समन्वय स्थापित करने की महत्वपूर्ण भूमिका समन्वयक भंवरलाल बिश्नोई को दी गई है।
ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्तियां भी हुईं:
जयपुर के सांगानेर और मानसरोवर, नागौर के मिठड़ी, और धौलपुर के राजाखेड़ा ब्लॉकों में नए ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। ये नियुक्तियां स्थानीय स्तर पर पार्टी संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाए रखने की दिशा में अहम मानी जा रही हैं।