दौसा जिले में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान 8 युवतियां और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि होटल संचालक और कथित एजेंट मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवतियों में उत्तर प्रदेश की 4, हरियाणा की 2, तथा मध्यप्रदेश और राजस्थान की एक-एक युवती शामिल है। यह गिरोह कथित रूप से होटल की आड़ में देह व्यापार का रैकेट चला रहा था।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने गोपनीय तरीके से होटल पर दबिश दी। टीम को मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं, मोबाइल फोन और ग्राहकों के नाम दर्ज रजिस्टर भी मिले हैं। होटल मालिक और एजेंट की तलाश में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच की जा रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि जल्द ही होटल लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी हो सकती है।