जयपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को जयपुर में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा की गई अव्यवस्था और अनियमितताओं को सुधारने में समय लग रहा है। कांग्रेस शासनकाल में वार्ड और पंचायतों का गठन इस तरह किया गया कि कोई वार्ड मात्र 250 मतदाताओं का था तो कोई 8000 मतदाताओं वाला, जिससे लोकतांत्रिक संतुलन गड़बड़ा गया। भाजपा सरकार अब इन सभी त्रुटियों को व्यवस्थित करने में जुटी है ताकि हर व्यक्ति को समान अवसर मिल सके और किसी को व्यक्तिगत लाभ देने की परंपरा खत्म हो।
भाजपा अध्यक्ष अध्यक्ष राठौड़ ने कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस केवल आलोचना और छिद्रान्वेषण में व्यस्त है। उन्हें सकारात्मक रचनात्मकता पर काम करना चाहिए। भाजपा सरकार आगामी पंचायत और निकाय चुनावों में पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा और निकाय उपचुनावों में 36 में से 29 सीटें भाजपा ने जीतीं, इसके बावजूद कांग्रेस खुद को विजयी घोषित कर रही है, जो उसकी वास्तविकता से दूरी और आत्ममंथन की जरूरत को दर्शाता है।
पत्रकारों से बातचीत में राठौड़ ने जानकारी दी कि देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह आगामी गुरुवार को जयपुर के दादिया क्षेत्र में सहकारिता विभाग के सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से सहकारी क्षेत्र से जुड़े लोग तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। राठौड़ ने इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया जो सहकारिता क्षेत्र को सशक्त करने और आमजन को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी।
राठौड़ ने कहा, "सहकारिता एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सशक्त किया जा सकता है। भाजपा की सरकार इसी दृष्टिकोण से नीतिगत फैसले ले रही है।"