जयपुर – श्रावण मास के पहले सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में भगवान शिव का सहस्त्राभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी गीता देवी के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की और भगवान शिव से राज्य में शांति, समृद्धि और जनकल्याण की प्रार्थना की। इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी एवं कर्मचारी भी पूजन में सम्मिलित रहे।
श्रावण मास का पहला सोमवार भगवान शिव की विशेष आराधना का दिन माना जाता है, और मुख्यमंत्री का यह धार्मिक आयोजन जनता के साथ उनके भावनात्मक जुड़ाव को भी दर्शाता है।