Friday, 18 July 2025

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रामगंजमंडी में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, राहत कार्यों में तेजी के निर्देश


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रामगंजमंडी में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, राहत कार्यों में तेजी के निर्देश

कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी के मद्देनज़र शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रामगंजमंडी एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों का दौरा कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ओम बिरला ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

लोकसभा अध्यक्ष ने प्रशासन को निर्देशित किया कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए और किसी भी प्रभावित परिवार को सहायता प्राप्त करने में कोई विलंब न हो। उन्होंने जलनिकासी, अस्थायी आवास, भोजन एवं चिकित्सा सुविधा जैसे राहत उपायों को शीघ्र प्रभाव से लागू करने का भी निर्देश दिया।

इस दौरान ओम बिरला ने कहा-अतिवृष्टि के कारण ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इसको लेकर एसडीएम और तहसीलदार को रिपोर्ट बनाकर सब्मिट करने के निर्देश दिए है। रामगंज मंडी में अतिवृष्टि के मामले में कोटा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर समाधान करवाया जाएगा।

साथ ही मौके पर मौजूद तहसीलदार नेहा वर्मा, पालिका ईओ तरुण लहरी और नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश मेडतवाल से चर्चा की और सीवरेज सिस्टम को ठीक करने के निर्देश दिए।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बिरला ने जलभराव से प्रभावित घरों की स्थिति को देखा। खेतों से आने वाले पानी के बहाव को रोकने के लिए नाले की सफाई के आदेश दिए। दौरे में तहसील प्रशासन, उपखंड प्रशासन, नगरपालिका अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्रैक्टर से रामगंजमंडी एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों का दौरा कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्रैक्टर से रामगंजमंडी एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों का दौरा कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
    Previous
    Next

    Related Posts