Friday, 18 July 2025

अजमेर में तड़के से मूसलधार बारिश, जलभराव से जनजीवन प्रभावित, स्कूलों में छुट्टी घोषित


अजमेर में तड़के से मूसलधार बारिश, जलभराव से जनजीवन प्रभावित, स्कूलों में छुट्टी घोषित

अजमेर में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे से मूसलधार बारिश का दौर शुरू हुआ जो कई घंटों तक जारी रहा। इस तेज बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर श्री लोकबंधु ने आज अजमेर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है।

नगर निगम की टीमें जल निकासी के प्रयासों में लगी हैं, वहीं प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। निचले इलाकों में पानी घरों और दुकानों तक पहुंच गया है, जिससे लोगों की संपत्ति को नुकसान की आशंका भी बनी हुई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में नगर निगम और जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।

Previous
Next

Related Posts