राजस्थान में अब क्रिकेट गतिविधियों का संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय शेड्यूल के अनुसार किया जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एकेडमी में आयोजित 14 सदस्यीय क्रिकेटर कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने की। उन्होंने बताया कि राज्य में क्रिकेट और खिलाड़ियों के समग्र विकास के लिए यह एक अहम और रणनीतिक कदम है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23, जूनियर, सीनियर और महिला वर्ग के सभी क्रिकेट टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित BCCI शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, घरेलू प्रतियोगिताओं की तैयारी और संचालन के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को मॉडल माना जाएगा।
कुमावत ने बैठक में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की योजना पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला क्रिकेट में बढ़ती रुचि को देखते हुए RCA द्वारा महिला खिलाड़ियों के लिए अलग से एक्स्ट्रा फंड की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, राज्यभर में छिपी हुई प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है। आवश्यकता पड़ने पर नेशनल या इंटरनेशनल कोच की सहायता भी ली जाएगी, जिससे राज्य की महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर सकें।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि खिलाड़ियों की सुविधाओं, प्रशिक्षण और संसाधनों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए RCA पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।
RCA की एडहॉक कमेटी ने 14 पूर्व क्रिकेटरों की एक विशेष समिति का गठन किया है, जिसका उद्देश्य 2025-26 के घरेलू क्रिकेट कैलेंडर को तैयार करना है। इस जम्बो कमेटी में पूर्व रणजी कप्तान पंकज सिंह, राहुल कांवट, रोहित झालानी, तथा अन्य अनुभवी खिलाड़ी जैसे अंशु जैन, विलास जोशी, शैलेन्द्र गहलोत, गंगोत्री चौहान, और कोमल चौधरी जैसे पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं।