खाटूश्यामजी में शुक्रवार सुबह एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। मामला सुबह करीब 10 बजे का है, जब मध्यप्रदेश से आए कुछ श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए श्याम कुंड मार्ग पर स्थित एक दुकान में खड़े हो गए। दुकानदार ने उन्हें बाहर जाने को कहा, पर जब श्रद्धालुओं ने बारिश थमने तक रुकने की विनती की, तो विवाद शुरू हो गया जो हिंसक झड़प में बदल गया।
खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं से मारपीट, महिलाओं के मंगलसूत्र और चेन तोड़े, चार दुकानदार गिरफ्तार#KhatuShyamJi pic.twitter.com/S6PXOK4Oyc
— Rajasthan Ka Panchhi (@RPanchhi) July 11, 2025
मध्यप्रदेश निवासी निखिल यादव ने बताया कि दुकानदारों ने न सिर्फ पुरुषों के साथ बल्कि महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया और डंडों से पीटा। महिलाओं के मंगलसूत्र और सोने की चेन तक तोड़ दी गई। इस पूरी घटना का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि श्रद्धालुओं पर बेरहमी से हमला किया गया। स्थानीय थाना अधिकारी (एसएचओ) पवन चौबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अभी श्रद्धालुओं की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए फिलहाल आरोपियों को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट दर्ज होते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।