Sunday, 06 July 2025

RCA की नई एडहॉक कमेटी ने पूर्व फैसले किए रद्द, संयोजक दीनदयाल कुमावत बोले– अब सिर्फ क्रिकेट पर फोकस


RCA की नई एडहॉक कमेटी ने पूर्व फैसले किए रद्द, संयोजक दीनदयाल कुमावत बोले– अब सिर्फ क्रिकेट पर फोकस

मुख्य बिंदु:

  • जयदीप बिहाणी ने व्यस्तता के कारण कन्वीनर पद से इस्तीफा दिया।

  • सभी पूर्व समितियां और बिना समिति की सहमति से की गई नियुक्तियां रद्द।

  • RCA में अब केवल क्रिकेटिंग गतिविधियां होंगी।

  • रणजी ट्रॉफी, अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 सहित सभी टूर्नामेंट यथाशिघ्र कराए जाएंगे।

  • लंबित जिला संघ चुनावों की जानकारी लेकर RCA का चुनाव कराया जाएगा।

  • काल्विन शील्ड चैलेंजर टूर्नामेंट जल्द आयोजित होगा

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में नई एडहॉक कमेटी ने कामकाज की कमान संभालते ही बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व संयोजक जयदीप बिहाणी के सभी फैसलों को निरस्त कर दिया है। नए संयोजक दीनदयाल कुमावत ने रविवार को RCA एकेडमी में पदभार ग्रहण किया और पहली ही बैठक में पुराने सभी बोर्डों, सब कमेटियों और बिना सामूहिक सहमति से की गई लोकपाल और एथिक्स अधिकारी की नियुक्तियों को रद्द करने की घोषणा की।

कुमावत ने स्पष्ट किया कि अब RCA में किसी भी प्रकार की राजनीतिक खींचतान या विवाद की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। उनका कहना है कि, "अब RCA में केवल क्रिकेट खेला जाएगा। हमारा पूरा फोकस खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, प्रतियोगिताओं और खेल के समग्र विकास पर रहेगा।"

कुमावत ने यह भी कहा कि RCA चुनाव कराना उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन उसके साथ-साथ खिलाड़ियों को नियमित प्रतियोगिताएं और अवसर देने के लिए शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट्स भी कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे लंबित जिला संघों के चुनाव, कोर्ट में विचाराधीन मामलों की समीक्षा कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।

बैठक में यह भी तय किया गया कि RCA की वर्तमान गतिविधियों को जारी रखते हुए चैलेंजर टूर्नामेंट जैसे इवेंट जल्द करवाए जाएंगे। कुमावत ने उम्मीद जताई कि RCA का भविष्य अब विवादों से नहीं बल्कि खेल और प्रदर्शन से जुड़ा होगा।

Previous
Next

Related Posts