जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में लॉन्च की गई तीन बड़ी आवासीय योजनाओं – सरस्वती विहार, गंगा विहार और यमुना विहार – की ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया बुधवार को पूरी कर ली गई। नागरिक सेवा केंद्र में आयोजित इस प्रक्रिया में कुल 765 भूखंडों के लिए रिकॉर्ड 80,423 आवेदन प्राप्त हुए थे।
इनमें सबसे अधिक 38,957 आवेदन सरस्वती विहार योजना के लिए आए, जिसके बाद गंगा विहार योजना में 24,175 और यमुना विहार योजना में 19,291 आवेदन प्राप्त हुए। JDA की प्रमुख जेडीसी आनंदी ने बताया कि चयनित आवेदकों को अब मोबाइल पर सीधे SMS के माध्यम से आवंटन की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, JDA की आधिकारिक वेबसाइट पर भी आवंटन सूची उपलब्ध करा दी गई है।
आनंदी ने जानकारी दी कि अब से सभी प्लॉट आवंटनों में “ई-पट्टा” प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे फिजिकल दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होगी और पारदर्शिता बनी रहेगी। साथ ही, जेडीए एक और नई आवासीय योजना लॉन्च करने की तैयारी में है, जो जयपुर के नए क्षेत्र को जोड़ते हुए प्रस्तावित की जाएगी।
गौरतलब है कि इस वर्ष UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधानसभा में जयपुर में सात नई आवासीय योजनाएं लाने की घोषणा की थी, जिनमें से अब तक छह योजनाएं लॉन्च हो चुकी हैं और उनकी लॉटरी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अगली योजना को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है, खासतौर पर ऐसे आवेदकों में जिन्हें इस बार मौका नहीं मिल पाया।