अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) ने अपनी बहुप्रतीक्षित अटल आवासीय योजना चाचियावास के तहत 191 भूखण्डों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ कर दिया है। यह शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया। योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 (रात्रि 11:30 बजे तक) तय की गई है, जबकि लॉटरी प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 को प्रस्तावित है।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने योजना को गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए “घर के सपने को साकार करने वाली ऐतिहासिक पहल” बताया और एडीए को पुराने अधूरी योजनाओं को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया। जल संसाधन मंत्री रावत ने कहा कि योजना से स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और पुष्कर क्षेत्र में और भी योजनाएं लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
एडीए आयुक्त श्रीमती नित्या के. ने बताया कि यह योजना रेरा-पंजीकृत है और अजमेर-सीकर मुख्य सड़क से मात्र 1 किमी तथा पुष्कर-जयपुर मार्ग से 5 किमी की दूरी पर स्थित है। योजना में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ शैक्षणिक एवं चिकित्सा संस्थानों की समीपता एक अतिरिक्त लाभ है।
योजना में कुल 270 भूखण्ड प्रस्तावित हैं, जिनमें से 191 लॉटरी से आवंटित किए जाएंगे। भूखण्डों को पांच श्रेणियों (A, B, C, D, E) में विभाजित किया गया है और आय वर्ग के अनुसार आरक्षण भी तय किया गया है:
ई श्रेणी (45 वर्गमीटर तक) – 3 लाख रु. तक वार्षिक आय
डी श्रेणी (45-75 वर्गमीटर) – 3-6 लाख रु. आय
सी श्रेणी (75-120 वर्गमीटर) – 6-12 लाख रु. आय
बी श्रेणी (120-220 वर्गमीटर) – 12-18 लाख रु. आय
ए श्रेणी (220 वर्गमीटर से अधिक) – 18 लाख रु. से अधिक आय
योजना के अंतर्गत राजस्थान नगरीय विकास (भूमि निष्पादन) नियमन 1974 के तहत सरकारी कर्मचारी, सैनिक, पत्रकार, दिव्यांगजन, निराश्रित महिलाएं और ट्रांसजेंडर वर्गों को भी आरक्षण दिया गया है। प्रति वर्गमीटर भूखण्ड दर ₹16,227/- निर्धारित की गई है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया केवल एडीए की वेबसाइटhttp://ada.rajasthan.gov.in के माध्यम से ही मान्य होगी। आवेदन के समय सभी आवश्यक दस्तावेज, सही आय वर्ग का चयन और ऑनलाइन पंजीयन शुल्क भरना आवश्यक है। आवेदन के बाद फॉर्म व रसीद की प्रति सुरक्षित रखना अनिवार्य है।