Friday, 05 September 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंत्योदय संबल शिविर का किया अवलोकन, बालेर-करणपुर सड़क निर्माण की घोषणा


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंत्योदय संबल शिविर का किया अवलोकन, बालेर-करणपुर सड़क निर्माण की घोषणा

जयपुर – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को सवाई माधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र स्थित बालेर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित शिविर का निरीक्षण करते हुए जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला, किसान, युवा और मजदूर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इन शिविरों के जरिए आमजन के भूमि विवाद, पौधारोपण, मृदा परीक्षण, पशु बीमा, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य सुविधाएं और एनएफएसए जैसे अनेक लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण हो रहा है। अकेले सवाई माधोपुर में सीमा ज्ञान, बंटवारे, रास्तों और स्वामित्व से जुड़े 800 से अधिक मामलों का समाधान हुआ है। साथ ही 33 हजार से अधिक पौधे वितरित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पिछले डेढ़ वर्ष में 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का वादा दोहराया और कहा कि इस अवधि में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, कुसुम योजना, और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में तेजी से प्रगति हो रही है। शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने जो कार्य डेढ़ साल में किए हैं, वे पूर्ववर्ती सरकार के पांच वर्षों से अधिक हैं।

मुख्यमंत्री ने बालेर-करणपुर सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए खंडार विधानसभा क्षेत्र में 350 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की जानकारी दी, जिनमें जीएसएस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सड़कें, नालों पर आरसीसी कल्वर्ट निर्माण जैसे प्रमुख कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और चेक वितरित किए, जिनमें एनएफएसए, वृद्धावस्था पेंशन, स्वामित्व योजना, पीएम आवास योजना शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान शर्मा ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। शिविर का अवलोकन करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता के बीच सेतु बनते इन शिविरों से वास्तविक कल्याण संभव हो पा रहा है। इस अवसर पर विधायक जितेन्द्र गोठवाल, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts