


सवाई माधोपुर। रणथम्भौर दौरे पर आए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का परिवार तीसरे दिन भी रणथम्भौर में ही रुका रहा। हालांकि राहुल गांधी अलसुबह रणथम्भौर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। गुरुवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने परिवार के साथ जिप्सी में सवार होकर रणथम्भौर टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया। इस दौरान सफारी के समय उनकी जिप्सी के आगे अचानक टाइगर आ जाने से रोमांचक पल देखने को मिले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सुबह की पारी में प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके परिवार ने जंगल भ्रमण नहीं किया और होटल में विश्राम किया। वहीं, शाम की पारी में उन्होंने परिवार सहित रणथम्भौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया। दोपहर करीब ढाई बजे प्रियंका गांधी वाड्रा अपने परिवार के सदस्यों के साथ अलग-अलग जिप्सियों में सवार होकर जोगीमहल गेट पहुंचीं, जहां से टाइगर सफारी की शुरुआत हुई।
पार्क भ्रमण के दौरान जोन-3 में प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रसिद्ध बाघिन रिद्धि (टी-124) और उसके दोनों शावकों को अठखेलियां करते हुए देखा। बाघिन और शावकों के स्वच्छंद विचरण को देखकर वाड्रा परिवार के सदस्य खासे रोमांचित नजर आए और इस दुर्लभ दृश्य को अपने कैमरों में कैद किया। जंगल की प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों की गतिविधियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में भ्रमण के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा के परिवार की कुल पांच जिप्सियां बुक की गई थीं। इन जिप्सियों में उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटी मिराया, बेटे रेहान और उनकी मंगेतर अवीवा बेग सवार थीं। इसके साथ ही अवीवा बेग का परिवार भी इस भ्रमण में शामिल रहा। सफारी के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने जोगी महल और लेक एरिया की प्राकृतिक सुंदरता को निहारा। करीब ढाई घंटे तक जोन-3 में टाइगर सफारी का आनंद लेते हुए परिवार ने रणथम्भौर के शांत और रोमांचक वातावरण का अनुभव किया।