Thursday, 03 July 2025

डॉ. अशोक गुप्ता को डॉक्टर्स डे पर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्मान


डॉ. अशोक गुप्ता को डॉक्टर्स डे पर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया सम्मान

जयपुर — चिकित्सा क्षेत्र में समर्पित सेवा और शोध कार्यों के लिए गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जयपुर के डीन एवं प्राचार्य डॉ. अशोक गुप्ता को डॉक्टर्स डे के अवसर पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान समारोह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जयपुर मेडिकल एसोसिएशन (JMA) के अध्यक्ष डॉ. जगदीश मोदी और सचिव डॉ. अनुराग तोमर की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

डॉ. अशोक गुप्ता को यह सम्मान उनके दीर्घकालिक योगदान, शोध गतिविधियों, और शिशु चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है। उनके अब तक 100 से अधिक शोध-पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। यही नहीं, डॉ. गुप्ता ने शिशु चिकित्सा (Pediatrics) विषय पर 8 पुस्तकें भी लिखी हैं, जो चिकित्सा विद्यार्थियों और पेशेवरों के लिए मार्गदर्शक बनी हुई हैं।

समारोह में वक्ताओं ने डॉ. गुप्ता के अनुभव, समर्पण और सेवा भावना की सराहना करते हुए उन्हें चिकित्सा क्षेत्र के लिए "प्रेरणास्रोत" बताया। डॉ. गुप्ता ने सम्मान मिलने पर कहा कि यह उन्हें आगे और बेहतर सेवा के लिए प्रोत्साहित करता है और आने वाली पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा प्रदान करना उनका लक्ष्य है।

इस अवसर पर जयपुर के कई चिकित्सा संस्थानों के वरिष्ठ चिकित्सक, प्रोफेसर, रेजिडेंट डॉक्टर्स और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts