राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष जनाब एम.डी. चोपदार का दरगाह बाजार, अजमेर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मदरसा कमेटी जिला अजमेर और अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में यह स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जनाब चोपदार को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्वागत करने वालों में मदरसा कमेटी अध्यक्ष आरिफ हुसैन, उपाध्यक्ष इफ्तेखार सिद्दीकी, यासीन सिलावट, असलम खंडेला, पूर्व पार्षद मुख्तयार अहमद नवाब, अब्दुल हाफीज खान, पूर्व पार्षद सैयद आमद चिश्ती, नवाब हिदायतुल्ला, रईस सुलेमानी, कलीम कुरैशी, पार्षद हामिद चिता, नजाकत हुसैन, इस्माईल कुरैशी पीसांगन, संजय टाक, एडवोकेट साहिल हुसैन, मोहम्मद अली पीसांगन, सलामुद्दीन देशवाली सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।
स्वागत के पश्चात एम.डी. चोपदार ने ख्वाजा गरीब नवाज़ हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती र.अ. की दरगाह में जियारत की। खादिम डॉ. सैयद मज़हिर चिश्ती ने जियारत करवाई। इस अवसर पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, कांग्रेस नेता शहजाद खान, पीसीसी सचिव नवनीत सिंह टुटेजा, आमीन पी देशवाली, पीस मिशन अध्यक्ष नियाज़ अहमद और शेरू देशवाली भी मौजूद रहे।
जियारत से पूर्व जन्नत होटल में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी देहात अल्पसंख्यक विभाग की ओर से स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पश्चात अंजुमन सैयदजादगान के सदर सैयद गुलाम किबरिया ने दस्तरबंदी की और दुआ करवाई। अंजुमन के सदस्यों सैयद मुनावर चिश्ती, सैयद गफ्फार काज़मी, सैयद एहतेशाम चिश्ती सहित कई अन्य मेंबर्स ने भी दस्तरबंदी की। इस गरिमामय कार्यक्रम में समर्पण, उत्साह और संगठनात्मक एकजुटता का प्रतीक नजर आया।