राजस्थान में वर्ष 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी ने लंबे समय से फरार चल रहे निलंबित कांस्टेबल शिवसिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी ने अभ्यर्थियों को लीक प्रश्न और उत्तर मुहैया करवाकर परीक्षा में अनुचित तरीके से पास कराने की साजिश में मुख्य भूमिका निभाई थी।
एडीजी (एसओजी/एटीएस) वीके सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी शिवसिंह (43), निवासी सबलपुरा सदर, जिला सीकर है, जो आरएसी की दसवीं बटालियन बीकानेर की ‘बी कंपनी’ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। जांच में खुलासा हुआ कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 से पहले उसने अपने साथी संदीप कुमार लाटा के साथ मिलकर अभ्यर्थियों सुरेन्द्र कुमार बगड़िया और रविंद्र सिंह को प्रश्न-उत्तर उपलब्ध करवाने का सौदा किया था। यह सौदा भारी धनराशि में तय हुआ था।
रविंद्र सिंह के माध्यम से प्रश्न-उत्तर शिवसिंह तक पहुंचे, जिन्हें संदीप कुमार ने परीक्षा से पहले अपने उदयपुर स्थित क्वार्टर में अभ्यर्थी रविंद्र सिंह को रटवाया। नतीजतन, सुरेन्द्र कुमार बगड़िया मेरिट में तीसरे स्थान पर आकर एसआई प्रशिक्षु पद पर चयनित हुआ। जब जांच के दौरान शिवसिंह की संलिप्तता सामने आई, तो उसे निलंबित कर दिया गया और वह फरार हो गया। फरारी के दौरान उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था।
गुरुवार को एसओजी टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तक एसओजी कुल 111 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, और जांच अभी जारी है। यह गिरफ्तारी भर्ती परीक्षा की पारदर्शिता व निष्पक्षता के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।