चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में बीते दिनों हुई भारी वर्षा के कारण जनजीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। इसी को लेकर गुरुवार को सांसद सीपी जोशी ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन से मुलाकात की और स्थिति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री निवास में हुई इस मुलाकात के दौरान कलेक्टर ने वर्षा से उत्पन्न हालात, जलभराव, सड़क अवरोध, ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्गों की स्थिति, एवं राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति से जोशी को अवगत कराया। सीपी जोशी ने निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक राहत सामग्री, स्वास्थ्य सेवाएं, एवं पुनर्वास कार्यों को शीघ्र गति प्रदान की जाए और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्य करे।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में पीने के पानी, बिजली, एवं चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं की आपूर्ति में बाधा न आए। कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि जिले का प्रशासन सतर्क है और सभी विभाग समन्वय से कार्य कर रहे हैं।