राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को हुए चुनावों में कजोड़मल मीणा ने निर्णायक जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विवेक चौधरी को 84 वोटों के अंतर से हराकर यह पद हासिल किया। चुनाव अधिकारी भारत सिंह भाटी के अनुसार कुल 921 कर्मचारियों ने मतदान किया।
कजोड़मल मीणा को कुल 471 वोट प्राप्त हुए, जबकि विवेक चौधरी को 387 वोट मिले। अन्य उम्मीदवारों में हर्षित शर्मा को 54 वोट और अंजना शर्मा को मात्र 5 वोट प्राप्त हुए। चुनाव प्रक्रिया के दौरान 4 मत पत्र अमान्य घोषित किए गए।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही कजोड़मल मीणा ने सभी मतदाताओं, सहयोगियों और पूर्व अध्यक्षों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि “कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा और लंबित मांगों के समाधान के लिए प्रभावी प्रयास करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।” उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार से समन्वय बनाकर कर्मचारी हितों में ठोस कदम उठाए जाएंगे।