चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद सीपी जोशी ने शुक्रवार को मावली की ग्राम पंचायत चीरवा में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत जनकल्याणकारी शिविर का अवलोकन किया। यह शिविर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की योजनाओं के लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
सांसद जोशी ने शिविर का निरीक्षण करते हुए सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे नागरिकों से संवाद किया और पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह शिविर सरकार की उस मूल अवधारणा को साकार कर रहा है, जिसमें अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी और सरल प्रक्रिया के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और विभिन्न विभागों द्वारा स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, आवास, स्वरोजगार, कृषि, श्रम कल्याण आदि से संबंधित योजनाओं की जानकारी और लाभ प्रदान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली, गजपाल सिंह राठौड़, विधानसभा प्रभारी कृष्णागोपाल पालीवाल, प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह, जीवन सिंह, श्रीमती पिंकी मांडावत, श्रीमती पुष्पा शर्मा, ललित सिंह सिसोदिया, यशवंत पुरोहित, गगन गमेती सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सांसद जोशी ने राज्य सरकार की जन-केंद्रित नीति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण विकास और प्रशासन की पहुंच को जमीनी स्तर तक सशक्त करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।