जयपुर। राजस्थान के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव शर्मा 3 जुलाई को दोपहर बाद पदभार ग्रहण करेंगे। इस संबंध में कार्मिक मंत्रालय की उप सचिव अनीस कमनानी जॉय द्वारा 2 जुलाई उन्हें तत्काल प्रभाव से वर्तमान पद से कार्यमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया हैऔर वे कार्य मुक्त हो गए हैं। कार्मिक विभाग 3 जुलाई को ही उनकी नियुक्ति के आदेश जारी करेगा।
राजीव शर्मा मूलतः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के निवासी हैं और एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता सरकारी सेवा में कार्यरत रहे हैं। शर्मा की पत्नी भी भारतीय रेल सेवा के लेखा विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी हैं। उनकी एक अविवाहित पुत्री है, जो दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत है।
सूत्रों के अनुसार, राजीव शर्मा 3 जुलाई प्रातः दिल्ली से रवाना होकर लगभग 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे। कार्यभार ग्रहण से पूर्व वे जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं। इसके पश्चात दोपहर में उन्हें पुलिस परेड की सलामी दी जाएगी और वे विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे।
पदभार संभालने के बाद वे राज्य के पुलिस अधिकारियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक भी करेंगे, जिसमें आगामी कार्य योजना और प्राथमिकताओं पर चर्चा की संभावना है। साथ ही, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी कल शिष्टाचार भेंट की योजना है।
राजीव शर्मा को एक अनुशासित, ईमानदार और रणनीतिक सोच रखने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनके नेतृत्व में प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद जताई जा रही है।