जयपुर— युवा प्रतिभा को प्रोत्साहन देने वाला एक प्रेरणादायक अवसर मंगलवार को राजभवन जयपुर में देखने को मिला, जब महज 13 वर्षीय नव्या गनेशिया की अंग्रेज़ी भाषा में लिखित पुस्तक "Weaving Wisdom" का विमोचन राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे द्वारा किया। यह पुस्तक युवा वर्ग की विभिन्न समस्याओं और उनके संभावित समाधानों पर केंद्रित प्रेरणादायक कहानियों का संग्रह है, जिसे अमेज़न द्वारा प्रकाशित किया गया है।
नव्या गनेशिया जयपुर की प्रतिष्ठित जयश्री पेरीवाल स्कूल की छात्रा हैं और अपने शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। वे विधिवेत्ता एचसी गनेशिया की पौत्री हैं। पुस्तक विमोचन के दौरान महामहिम राज्यपाल ने नव्या की लेखन प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें देश की प्रेरणास्रोत युवा लेखिका बताया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
लेखिका को पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं राज्यपाल जस्टिस एसएन भार्गव, पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन, सहित कई न्यायाधीशों, वरिष्ठ राजनेताओं, आईएएस व आईपीएस अधिकारियों, समाजसेवियों और पत्रकारों की ओर से शुभकामना संदेश प्राप्त हुए। कई लोगों ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से फोन कर आशीर्वाद और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विशेष बात यह रही कि नव्या की दूसरी पुस्तक भी शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है, जिससे यह स्पष्ट है कि उनका रचनात्मक सफर अभी केवल शुरुआत है।