नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने चार सेट में नामांकन पत्र जमा किए। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे सहित 20 नेता उनके प्रस्तावक बने।
नामांकन दाखिल करने से पहले रेड्डी ने संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी, शरद पवार समेत विपक्षी गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
उन्होंने आगे कहा कि यदि वे चुने जाते हैं तो उपराष्ट्रपति पद की गरिमा को निष्पक्षता, संवाद और शिष्टाचार के साथ निभाएंगे।
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस (रिटायर्ड) बी. सुदर्शन रेड्डी जी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
— Congress (@INCIndia) August 21, 2025
📍नई दिल्ली pic.twitter.com/2mluauaZLF