Thursday, 21 August 2025

विपक्षी गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन


विपक्षी गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने चार सेट में नामांकन पत्र जमा किए। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे सहित 20 नेता उनके प्रस्तावक बने।

नामांकन दाखिल करने से पहले रेड्डी ने संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी, शरद पवार समेत विपक्षी गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

9 सितंबर को होगा चुनाव: उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन वोटों की गिनती भी की जाएगी। इससे पहले NDA की ओर से सी.पी. राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल किया है।

रेड्डी का बयान: “यह चुनाव विचारधारा का चुनाव”: नामांकन के बाद बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है, बल्कि भारत के उस विचार से जुड़ा है जहां संसद ईमानदारी से काम करती है, असहमति का सम्मान होता है और संस्थाएं स्वतंत्रता व निष्पक्षता से जनता की सेवा करती हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि यदि वे चुने जाते हैं तो उपराष्ट्रपति पद की गरिमा को निष्पक्षता, संवाद और शिष्टाचार के साथ निभाएंगे।

Previous
Next

Related Posts